Chhapra: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की लहर की संभावना के बीच प्रशासन ने एक बार फिर से सारण जिला में मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया है.
कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा ने प्रतिदिन मास्क चेकिंग अभियान के आदेश दिए हैं. साथ ही अलग अलग स्थानों के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति से ₹50 जुर्माना भी वसूला जा रहा है.यह सब आम जनों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए किया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने जिलावासियो से अपील करते हुए कहा है कि वे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में कारगर मास्क का प्रयोग अवश्य करें. आने वाले समय में इस संबंध में और भी सख्ती की जाएगी.