Chhapra: बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के अन्तर्गत पारदर्षिता लाने एवं सामूहिक रूप से ऋण प्रदान करने के उद्धेष्य से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार पटना द्वारा प्राप्त निदेष के आलोक जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सारण के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना में वित्तीय वर्ष 2019-20 में अल्पसंख्यक समुदाय के (यथा -मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध, पारसी एवं जैन) स्वरोजगार हेतु योजना वर्ष 2019-20 के लिए जिला चयन समिति द्वारा चयनित आवेदकों को बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम के निर्देश के आलोक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, सारण, छपरा शिविर लगा कर दिनांक-16.08.2021 से 18.08.2021 तक कागजीकरण/दस्तावेजीकरण का कार्य निष्पादित किया जाएगा। सभी चयनित आवदेक निर्धारित तिथि 16.08.2021 से 18.08.2021 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आयोजित कैम्प में कागजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।
ऋण योजना के दस्तावेजीकरण को लेकर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में तीन दिनों का लगेगा कैम्प
2021-08-14