शिक्षकों के सम्मान से छात्रों का बढ़ता है गौरव: जिला शिक्षा पदाधिकारी

शिक्षकों के सम्मान से छात्रों का बढ़ता है गौरव: जिला शिक्षा पदाधिकारी

Chhapra: शिक्षकों के सम्मान से छात्रों का गौरव बढ़ता है और इस परंपरा को अक्षुण्ण रखने की आवश्यकता है. उक्त बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में भारत स्काउट एंड गाइड की ओपन इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप सारण की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में कही.

उन्होंने कहा कि आज हम आधुनिकता की ओर बढ़ रहे हैं, लेकिन अपने गौरवशाली परंपरा खो खो रहे हैं. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. इसे दूर करने की जरूरत है और अपने गौरवशाली परंपरा को कायम रखने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड के इकाई डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के सदस्य इस परंपरा को कायम रखने के प्रति निरंतर प्रयत्नशील हैं. यह काफी सराहनीय कार्य है. इससे समाज के सभी लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. इस मौके पर राज्य पुरस्कार से सम्मानित स्काउट अमन सिंह के अलावा डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रूप के सदस्य तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें