Chhapra: होली के त्योहार में किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना न हो इसके लिए सारण ज़िला प्रशासन ने पूरी तरह कमर कस ली है. सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने ज़िले में विवादित स्थलों पर होलिका स्थापित न करने का निर्देश दिया है. जिसके तहत विवादित स्थानों पर अब होलिका दहन नहीं किया जाएगा.
अशलील गीतों पर रोक
इसके अलावें होली के पर्व पर गाये जाने वाले लोकगीतों में अश्लीलता नहीं हो इसके लिए भी विशेष निर्देश दिये गए हैं. हिन्दू मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्ककता रखने का निर्देश दिया गया है.