Chhapra : छपरा सारण सहित देशभर में आज रंगों के त्योहार होली की धूम है। पूरे भारतवर्ष में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है। लोग रंगों से खेली जाने वाली होली के रंग में रंगने लगे हैं। हर तरफ रंग और अबीर गुलाल बरस रहा है। इस अवसर पर पड़ोसी, रिश्तेदार और दोस्त अपने गिले शिकवे दूर करके गले मिलकर एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस त्योहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं और कामना की कि यह त्योहार लोगों के जीवन में खुशियों के हर रंग लाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली के मौके पर एक ट्वीट में लिखा, ‘आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। आपसी प्रेम, स्नेह और भाईचारे का प्रतीक यह रंगोत्सव आप सभी के जीवन में खुशियों का हर रंग लेकर आए।’