Chhapra: छपरा और आसपास के क्षेत्रों में रात से तेज मेघगर्जन के साथ जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर चेतावनी जारी की थी। रात करीब एक बजे से सुबह 7 बजे तक बारिश जारी है।
शहर में लगातार 5 से 6 घंटों से तेज़ बारिश हो रही है। तेज़ मेघगर्जन और बिजली की गर्जना के साथ मूसलाधार वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही बरसात से कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी। लगातार हो रही वर्षा से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, बारिश के कारण ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई है और जगह-जगह जलजमाव की स्थिति बन रही है।
यह बारिश फिलहाल थमने के आसार नहीं दिखा रही है, जिससे आने वाले घंटों में हालात और गंभीर हो सकते हैं। । मौसम विभाग ने फिर से चेतावनी जारी की है।







