Chhapra: छपरा से स्कूली बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए पटना लेकर जा रहे बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर के पास हुई जब एक ट्रक ने बस को टक्कर मार दी.
राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मिली जानकारी के अनुसार छपरा के एक निजी विद्यालय के बच्चों को शैक्षणिक परिभ्रमण पर पटना लेकर जाया जा रहा था इसी दौरान दुर्घटना हुई। दुर्घटना के बाद बस के क्षतिग्रस्त हो जाने से बच्चों को दूसरे बस से आगे के लिए रवाना किया गया.