छपरा: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार मोहल्ले के समीप आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुदरी बाजार के सलापत गंज की है. घायल व्यक्ति के परिजनों के बयान के अनुसार, 38 वर्षीय साहेब हुसैन को उसी मोहल्ले के इम्तियाज नाम के युवक ने मामूली सी बात पर चाकू से गोद कर घायल कर दिया. इम्तियाज ने साहेब हुसैन के शरीर पर कई जगह चाकू से वार किया. जिससे साहेब हुसैन बुरी तरह घायल हो गया
घटना के बाद परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां गंभीर हालत में डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. साहेब को माथे, पेट, व पैर में चाकू के गंभीर घाव लगे है. नाजुक हालत में उसे परिजन पीएमसीएच ले गये.
परिजनों के अनुसार इम्तियाज, साहेब हुसैन के दरवाजे के समीप किसी दूसरे व्यक्ति से हंगामा कर रहा था. इसी दौरान साहेब बीच-बचाव करने लगे. तभी इम्तियाज ने साहेब पर चाकू से वार कर दिया और बुरी तरह घायल कर दिया.
यह भी देखे

छठ घाटों का जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण
लायंस क्लब ऑफ छपरा सिटी ने छठ व्रतियों को वितरित किया पूजन सामग्री
लोक आस्था के महापर्व #छठ पूजा को लेकर छपरा जंक्शन पर यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था
Bihar Elections: सारण जिला के कुख्यात 10 संसीमित बंदियों को भेजा गया दूसरे जेल
बाजार समिति में पूर्ण रूप से निजी वाहनों का प्रवेश बंद : डीएम
0Shares


