Chhapra: गणतंत्र दिवस 2023 को समारोह पूर्वक मनाने हेतु परामर्शदात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में हुई।
गणतंत्र दिवस के दिन प्रातः काल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में झंडोतोलन का कार्यक्रम 09:00 बजे प्रातः काल में सम्पन्न किया जायेगा। इस अवसर पर पुलिस बल के विभिन्न टुकड़ियों के साथ एन०सी०सी० कैडेट, स्काउट गाईड के द्वारा परेड में भाग लिया जायेगा।
इस अवसर पर विभिन्न विभाग के द्वारा जनपयोगी सरकारी योजनाओं को आकर्षक ढंग से झाँकी के रूप में प्रदर्शित किया जायेगा। झाँकी के विषय-वस्तु के चुनाव हेतु उप विकास आयुक्त, सारण की अध्यक्षता में कमिटी का गठन किया गया है।
पूरे कार्यक्रम का लाईव प्रसारण District Administration Saran के फेस बुक पेज पर की जाएगी। दोपहर में राजेन्द्र स्टेडियम में फैन्सी फुटबॉल मैच का आयोजन किया जायेगा। संध्या काल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।







