Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस साल भी सारण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला प्रशासन ने भव्य कार्यक्रमों की तैयारी कर ली है। 15 अगस्त को सुबह से शाम तक शहर में देशभक्ति का माहौल रहेगा।
तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह करेंगे ध्वजारोहण
मुख्य समारोह सुबह 9 बजे राजेन्द्र स्टेडियम छपरा में होगा, जहां बिहार सरकार के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर पुलिस बल की परेड भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम
- सुबह 9:45 बजे – आयुक्त कार्यालय परिसर, छपरा में आयुक्त, सारण प्रमंडल ध्वजारोहण करेंगे।
- सुबह 9:55 बजे – सारण समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी, सारण द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
दोपहर में खेलकूद कार्यक्रम भी होंगे
- दोपहर 3:00 बजे – राजेन्द्र स्टेडियम में फुटबॉल और क्रिकेट मैच का आयोजन।
- शाम 4:00 बजे – प्रेक्षागृह, छपरा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें स्थानीय कलाकार, छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक पेश करेंगे।
जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर ध्वजारोहण और अन्य कार्यक्रमों में शामिल हों, ताकि यह पर्व और भी खास बन सके।