Chhapra: छपरा नगर निगम की ओर से नगर निगम में कार्यरत सफाई कर्मियों के बच्चों के लिए अच्छी पहल हुई है।
इस पहल के तहत सफाई कर्मियों के बच्चों को साक्षर बनाने का अभियान शुरू किया गया है।
नगर आयुक्त सुमित कुमार के मार्गदर्शन में इस अभियान को शुरू किया गया है। फिलहाल निगम के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र के दो स्थानों पर इसके माध्यम से सफाई कर्मियों के बच्चों को साक्षर बनाने की शुरुआत हुई है। जहां फिलहाल तीन दर्जन से अधिक बच्चों ने पढ़ाई शुरू की है।
नगर आयुक्त सुमित कुमार बताते है कि सफाईकर्मियों के बच्चे पढ़ें इसके लिए पहल की गई है। बच्चे पढ़ना सीखें और उनका भविष्य उज्ज्वल हो इसके लिए पहल की गई है। फिलहाल यह शुरुआत है आगे और बच्चे प्रेरित होकर शामिल होंगे।
आमतौर पर सफाईकर्मियों के बच्चे शिक्षा हासिल करने में पीछे रह जाते है, ऐसे में छपरा नगर निगम की यह पहल निसंदेह ही इन बच्चों के भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध होगी।