छपरा: स्थानीय साहेबगंज सोनारपट्टी में स्थित गणेश की प्रतिमा को धूमधाम से विसर्जित किया गया. विगत दिनों गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थापित भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन को लेकर सोमवार को शोभायात्रा निकाली गई.
साहेबगंज सोनार पट्टी से निकली यह शोभायात्रा कटहरी बाग, गांधी चौक, मौना चौक, नगर पालिका चौक, थाना चौक होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से परिभ्रमण कर पुनः साहेबगंज चौक पहुंची.
शोभा यात्रा में हाथी, घोड़ा एवं बैंड के साथ हजारों लोग शामिल थे. भगवान गणेश की प्रतिमा के अंतिम दर्शन को लेकर विभिन्न चौक चौराहे पर श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना भी की गई. गाजे बाजे के साथ निकली यह शोभायात्रा में भक्त पूरी तरह से नाचते देखे गए. संध्या समय तक पुनः भगवान गणेश की प्रतिमा साहेबगंज चौक पर पहुंची.
जहां उनके विसर्जन को लेकर अंतिम रूप से पूजा अर्चना की गई.उसके बाद भगवान की प्रतिमा को सरयू नदी में विसर्जित किया गया.