Chhapra: ग्लोबल प्रेस कॉन्फ्रेंस की सारण जिला इकाई के कार्यकारिणी की प्रथम बैठक शहर के पार्टी जोन में आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में नव मनोनीत कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम की घोषणा की गई।
जिसमें मुकेश सिन्हा जिलाध्यक्ष, सुरभित दत्त जिला सचिव, प्रभात किरण हिमांशु जिला कोषाध्यक्ष, किशोर कुमार, अनिल कुमार श्रीवास्तव और पुनितेश्वर को उपाध्यक्ष, धंनजय कुमार गोलू, साकेत श्रीवास्तव को सह सचिव, अभिजीत सिन्हा को सह सचिव और आईटी सेल का अध्यक्ष, बिपिन बिहारी को प्रवक्ता, आलोक रंजन, संतोष कुमार श्रीवास्तव, हरिओम कुमार, राकेश कुमार, सेतु संकल्प, निकुंज कुमार, अमन कुमार श्रीवास्तव, वरुण कुमार, संजय श्रीवास्तव, विकास कुमार, अभिषेक अरुण और आशीष रंजन को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।
बैठक में सभी सदस्यों ने परिचय के बाद सार्थक एवं सकारात्मक विचार रखें। वही संगठन विस्तार आगामी, कार्य योजनाओं पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रकोष्ठों के गठन और कायस्थ परिवार के उत्थान को लेकर विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा हुई। संगठन के द्वारा कोविड जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित करने समेत अन्य निर्णय लिए गए।
जिलाध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन और प्रदेश अध्यक्ष नम्रता आनंद के मार्गदर्शन में जिला कमिटी के द्वारा कायस्थों के उत्थान के लिए संगठन कृतसंकल्पित है।