Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्रांतर्गत GIS Base Map & Property Survey का कार्य जल्द ही प्रारंभ होगा, सभी मकानों और खाली जमीनों को 9 अंकों का यूनिक हाउस नंबर प्रदान किया जाएगा। जो कि पूर्णतः निःशुल्क होगा।
इस संबंध में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम के महापौर लक्ष्मीनारायण गुप्ता , उप नगरआयुक्त सुनील कुमार, लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन संजीव कुमार मिश्रा और सुमित कुमार , टाऊन प्लानर अनिश राय, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, अरविंद कुमार, सिटी मिशन मैनेजर, सुधीर कुमार हिमांशु एवं छपरा नगर निगम के कर्मियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्देश्य सर्वेक्षण की प्रक्रिया, महत्व और नागरिकों की भागीदारी को सुनिश्चित करना था।
एजेंसी C.E. Info System के प्रतिनिधि तनुज सिंह द्वारा बताया कि इस डिजिटल हाउस नंबर से शहरी योजना और नागरिक सेवाओं को और अधिक सुलभ एवं पारदर्शी बनाया जा सकेगा। सर्वेक्षण टीम घर-घर जाकर आवश्यक विवरण एकत्र करेगी और खाली पड़ी भूमि का भी डेटा दर्ज किया जाएगा। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि सर्वेक्षण टीम को सही जानकारी दें।