फंदे से लटका मिला प्रेमिका का शव, प्रेमी ने भी किया आत्महत्या की कोशिश

कूचबिहार: प्रेमिका का फंदे से लटकता शव देख प्रेमी ने भी फंदे से लटककर जान देने की कोशिश किया। घटना बुधवार को हल्दीबाड़ी प्रखंड के उत्तर हल्दीबाड़ी ग्राम पंचायत के बागरीबाड़ी मोंटूधाम इलाके में घटी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान तनुश्री राय (17) के रूप में हुई है। जबकि प्रेमी का नाम अर्जुन राय (19) है।


स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज सुबह प्रेमी अर्जुन ने अपनी प्रेमिका को फंदे से लटका देखा। यह देख वह तनाव में आ गया। बताया जा रहा है कि इसके बाद अर्जुन सीधे घर गया और फंदे से झूल गया। फंदे में झूलता देख अर्जुन के परिवार ने उसे उतारकर जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गए। फिलहाल अर्जुन चिकित्साधीन है। उधर, प्रेमिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए हल्दीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में भेज दिया है। हालांकि, दोनों परिवारों ने दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग के बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें