गाजीपुर सिटी-पूणे द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन 19 फेरो के लिए, यहां देखें समय सारणी
Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों में अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा हेतु 01431/01432 पूणे-गाजीपुर सिटी-पूणे द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन पूणे से 26 सितम्बर से 28 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को तथा गीजीपुर सिटी से 28 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं वृहस्तपतिवार को 19 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
01431 पुणे-गाजीपुर सिटी द्वि-साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन पूणे से 26 सितम्बर से 28 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार पुणे से 06.40 बजे प्रस्थान कर दौंड कॉर्ड लाइन से 08.12 बजे, अहमदनगर से 09.32 बजे, मनमाड जं. से 13.15 बजे, जलगांव जं. से 15.25 बजे, भुसावल से 16.00 बजे, खंडवा से 19.00 बजे,इटारसी से 22.05 बजे छुटकर दूसरे दिन भोपाल 00.20 बजे,वीणा से 02.45 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 5.20 बजे, उरई से 6.45 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से 8.50 बजे,फतेहपुर से 9.55 बजे,प्रयागराज जंक्शन 12.15 बजे, ज्योनाथपुर 16.20 बजे, वाराणसी जं. से 17.25 बजे, जौनपुर से 19.50 बजे तथा औंड़िहार से 20.50 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी 21.50 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 01432 गाजीपुर सिटी-पुणे द्वि-साप्ताहिक त्यौहार विशेष 28 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं वृहस्तपतिवार को गाजीपुर सिटी से रात 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औंड़िहार से 01.00 बजे, जौनपुर से 03.25 बजे, वाराणसी जं. से 05.50 बजे, ज्योथनाथपुर से 6.55 बजे, प्रयागराज जं से 11.00 बजे,फतेहपुर से 13.20 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन 14.25 बजे, उरई से 16.30 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई से 17.55 बजे, वीणा से 20.30 बजे, भोपाल से 22.55 बजे छूटकर दूसरे दिन इटारसी से 01.00 बजे, खंडवा से 03.48 बजे, भुसावल से 06.25 बजे, जलगांव जं. से 06.52 बजे, मनमाड जं. से 09.05 बजे, अहमदनगर से 12.00 बजे तथा दौंड कॉर्ड लाइन से 15.12 बजे छूटकर पुणे 16.20 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 07, शयनयान श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.