सोनपुर-डुमरियाघाट एक्सेस कंट्रोल हाईवे का गजट प्रकाशित

सोनपुर-डुमरियाघाट एक्सेस कंट्रोल हाईवे का गजट प्रकाशित

सोनपुर-डुमरियाघाट एक्सेस कंट्रोल हाईवे का गजट प्रकाशित

Chhapra: सोनपुर से लेकर डुमरिया घाट तक बनने वाले ग्रीनफील्ड एनएच का रास्ता साफ हो गया है. यह सारण प्रमंडल के लिए अत्यंत लाभकारी योजना सोनपुर डुमरियाघाट ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय उच्च पथ भी है.

सांसद के प्रयास से भारतमाला परियोजना के तहत बनने वाले सोनपुर-डुमरियाघाट फोर लेन हाईवे के निर्माण में भूअर्जन के लिए सरकार ने गजट का प्रकाशन कर दिया है.

सारण जिला के मशरख, पानापुर, तरैया, अमनौर, मकेर, परसा, दरियापुर के साथ गोपालगंज जिला के सिधवलिया, बैकुंठपुर तालुका के लिए गजट का प्रकाशन किया गया है.सांसद राजीव प्रताप रुडी ने बताया कि यह हाईवे एक्सेस कंट्रोल हाईवे होगा, जहां लड़ाकू विमान भी उतारा जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस राजमार्ग के बनने से यात्रा के समय में काफी कमी आएगी और गति सीमा 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. उन्होंने बताया कि इसका निर्माण दो वर्ष में पूरा किया जायेगा जिससे सारण प्रमंडल को एक नई कनेक्टिविटी मिलेगी और राज्य के सबसे सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को सुविधा हो जाएगी और जिससे व्यापारिक दृष्टिकोण से भी इसकी महत्ता बढ़ जाएगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें