Chhapra: गुदरी बाजार में चोरों का आतंक बढ़ गया है. पुलिस की रात्रि गश्ती के दावे पर भी चोरों ने प्रश्न चिन्ह लगा दिया है.
ताजा मामले में बुधवार देर रात गुदरी बाजार स्थित गोविंद कुमार के गल्ला दुकान में चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया. चोर दुकान के ऊपर का करकट हटाकर अंदर घुसे और अंदर रखे कैश बॉक्स में रखा नकद चुरा लिया. दुकानदार गोविंद कुमार ने बताया कि उनके दुकान में सीसीटीवी भी लगा हुआ है. इसका कनेक्शन उनके दूसरे दुकान से है, चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से उसके तार को काट दिया है.
उन्होंने बताया कि भगवान बाजार थाना पुलिस को सूचना दी गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच की है.
वही बाजार में बढ़ती चोरी की घटना से दुकानदारों में रोष व्याप्त है.