– निःशुल्क चश्मा, दवा का हुआ वितरण
– विधायक डॉ सीएन गुप्ता समेत गणमान्य लोगों ने किया उद्घाटन
– अखंड ज्योति आंख अस्पताल, मस्तीचक सारण के सहयोग से लगा कैंप
Chhapra: आंख शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इसकी रौशनी चले जाने से जीवन में अंधेरा छा जाता है। आंख की देखभाल और समुचित उपचार बेहद जरूरी है उक्त बातें उपमहापौर रागिनी कुमारी ने निःशुल्क आंख जांच शिविर के उद्घाटन में कहीं। उन्होंने बताया कि गरीब असहाय लोगों के आंखों के इलाज के लिए उनके द्वारा अखंड ज्योति अस्पताल के सहयोग से निःशुल्क शिविर लगा कर लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है।
अपने नगर निगम क्षेत्र में शहर के स्थानीय भगवान बज़ार के शिव बाजार गुरुद्वारा में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजन का उद्घाटन में शहर के माननीय विधायक श्री सी एन गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी, अवध किशोर मिश्रा, विजय सिंह, ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया।
शहर के कोने कोने से आये लोगो ने इस जांच शिविर में अपना आंख जांच कराया। साथ ही उनको दवा तथा चश्मे का निशुल्क वितरण किया गया।
इस शिविर में 600 से अधिक लोगों ने अपना जाँच करवाया। अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के सहयोग से इस निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। आँखों की जांच के बाद चश्मा तथा दवा दिया गया। साथ ही मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।
कैंप में रेडियो मयूर के द्वारा सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम का स्टॉल लगा बुजुर्गों के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को बताने की पहल की गई। अटल वयो अभ्युदय योजना के अंतर्गत बुजुर्गों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम चलाया जा रहा है। टॉल फ्री नंबर 14567 पर फोन कर वॉकर, चश्मा, कानूनी सलाह, छड़ी आदि बुजुर्गों को मुहैया कराया जाएगा।
इस अवसर पर समाजसेवी धर्मनाथ पिंटू, प्रमोद चौधरी, राजेश श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ, सूरज अरुण पुरोहित सुजीत चांदनी प्रकाश, अजीत सिंह, विभिन्न वार्ड के पार्षद आदि लोग उपस्थित थे।
सहयोगी में रेडियो मयूर से अभिषेक अरुण, रोटी बैंक छपरा से संजीव चौधरी, पिंटू आदि मौजूद थे।