Chhapra: युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक इंजीनियर विजय राज को पटना में उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए बिहार रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया. संस्कृति फाउंडेशन और हेल्पिंग हुमन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सारण से एकमात्र नाम चयन किया गया. जिसमें युवा क्रांति रोटी बैंक के संस्थापक को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर विजय राज ने बताया कि मैं अपने सपने की तहत छपरा में कोई व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए एक पहल की है. युवा क्रांति रोटी बैंक परिवार के सदस्यों की कर्मठता को देखते हुए आज मुझे सम्मानित किया गया है. इस सम्मान के हकदार हमारे सभी सदस्य भी हैं जो प्रतिदिन सेवा दान करते है.
बताते चलें कि विजय राज ने छपरा में रोटी बैंक की शुरुआत की और फिलहाल युवा क्रांति रोटी बैंक के सदस्यों की ओर से शहर में प्रतिदिन घूम घूम कर गरीब असहाय और निर्धन लोगों को रात्रि का भोजन कराया जाता है