आइये इतिहास के पन्नों में 11 फ़रवरी से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है.
महत्त्वपूर्ण घटनाएं
1955: भारत में पहली बार अखबारों का प्रकाशन शुरू हुआ.
1990: दक्षिण अफ्रीका के महान नेता नेल्सन मंडेला को में 27 साल लंबी कैद से आज ही के दिन रिहाई मिली थी.
जन्म
1750: ‘भारतीय स्वाधीनता संग्राम’ के पहले शहीद तिलका माँझी का जन्म हुआ था.
1847: तेज दिमाग के बूते दुनिया को कई नायाब चीजें देने वाले अल्वा एडिसन का जन्म हुआ था.
1901: भारतीय क्रांतिकारी दामोदर स्वरूप सेठ का जन्म हुआ था.
निधन
1966: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का ताशकंद में निधन हुआ.
1968: लेखक, जनसंघ संस्थापक, पत्रकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय का निधन.
इस सेक्शन में हम आपतक इतिहास में हुई तमाम घटनाओं के अपडेट पहुंचाएंगे.
