Chhapra: छपरा विधि मंडल के पूर्व अध्यक्ष अवधेश्वर सहाय उर्फ़ अर्द्धनी बाबू का गुरुवार को निधन हो गया.
शुक्रवार को उनके प्रार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए छपरा विधि मण्डल लाया गया, जहाँ विधि मण्डल के पदाधिकारियों, अधिवक्ताओं और कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान अधिवक्ताओं ने उनसे जुड़ी यादों को साझा किया.
अधिवक्ताओं ने कहा कि वे वरीय अधिवक्ता होने के साथ साथ एक सामाजिक कार्यकर्त्ता और खेल प्रेमी भी थे. वे कई खेल संगठनों के पदाधिकारी भी रहे.
छपरा विधि मंडल के अध्यक्ष गंगोत्री प्रसाद ने कहा कि वे लम्बे समय से उनसे जुड़े थे. वे छपरा नगरपालिका के वार्ड पार्षद भी रहे थे. साथ ही खेल के प्रति उनकी रूचि थी, वे सारण जिला फूटबाल संघ के अध्यक्ष भी थे. साथ ही रावण वध समिति के भी अध्यक्ष रहे थे. उन्होंने कहा कि वे समाज के प्रति एक समर्पित व्यक्तित्व थें. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है.