भतीजे के तिलक में पहुंचे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, मिलने के लिए नेताओं का लगा तांता

भतीजे के तिलक में पहुंचे पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह, मिलने के लिए नेताओं का लगा तांता

मशरक: पूर्व सांसद व राजद के वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ सिंह अपने भतीजे के तिलक समारोह में हिस्सा लेने हजारीबाग जेल से पेरोल पर मशरक पहुंचे। उनके साथ भाई दीनानाथ सिंह भी आये हैं। बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह के पुत्र हाईकोर्ट पटना के अधिवक्ता ऋतुराज सिंह के तिलक समारोह मंगलवार को था। मशरक में सभी दल के नेताओं का जमावड़ा लगा।

पूर्व सांसद श्री सिंह सोमवार की देर रात मशरक बड़हिया टोला अवस्थित आवास पर पहुंचे जहां सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया। मंगलवार के दोपहर बाद से ही तिलक समारोह में शामिल होने के लिए राजद , कांग्रेस , जदयू एवम भाजपा सहित अन्य दल के सांसद एवम विधायक , पंचायत प्रतिनिधि के अलावे कई आला अधिकारी पहुंचे। स्वागत स्वयं अपने परिजनों संग पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह ने किया । भीड़ के कारण देर शाम तक मशरक बाजार सहित मुख्य मार्ग पर महाजाम लगा रहा। मशरक पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल में मुस्तैद रही। समारोह में मुख्य रूप से कांग्रेस से पूर्व मंत्री राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह , पूर्व सांसद अरुण सिंह, विधायक श्रीकांत राय , विधायक अवध बिहारी चौधरी, विधायक प्रेमशंकर यादव, विधायक छोटेलाल राय , विधान पार्षद महेश्वर सिंह, विधान पार्षद बीरेंद्र नारायण यादव , राधाचरण सेठ, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व मंत्री विजय कृष्ण, झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता रामबाबू तिवारी, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह, पूर्व विधायक धूमल सिंह, मंजीत सिंह , शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, सलीम परवेज के अलावे छपरा, सिवान, गोपालगंज के जिला परिषद चेयरमैन, प्रमुख मुखिया भी शामिल हुए।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें