Chhapra: ठंड ने इस बार लोगों को खूब सताया है. तापमान में बार-बार आ रही गिरावट से लोगों की परेशानी बढ़ी है.
सोमवार को एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज की गई और सुबह 9:00 बजे तक घना कोहरा छाया रहा जिससे आम जनजीवन पर असर पड़ा. वाहनों के परिचालन पर असर पड़ा और वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया. कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से सड़कों पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई.
लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते मौसमी बीमारियों का भी प्रभाव काफी बढ़ गया है. दिन में मौसम खुल जाने और फिर रात में तापमान के अचानक लुढ़क जाने से परेशानी बढ़ जा रही है.
ठंडी पछुआ हवा चलने से शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल 1 से 2 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.