दुर्गा पूजा को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

दुर्गा पूजा को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

Chhapra: दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सदभावना पूर्वक समापन कराने हेतु सारण जिलान्तर्गत सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर शांतिपूर्ण समापन एवं इस दौरान जिलान्तर्गत शांतिव्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सारण द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभी संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले टोला, मुहल्ला, गांव में फ्लैग मार्च (Flag March) किया.

इस दौरान सारण पुलिस के तरफ से जिलावासियों कों शांतिपूर्ण एवं सदभावनापूर्वक दुर्गा पूजा त्यौहार मनाने का संदेश दिया गया. साथ ही जिलावासियों को दुर्गा पूजा 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी.

पुलिस ने राज्य सरकार, जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 से बचाव, रोकथाम हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देंशों तथा दुर्गा पूजा मनाने हेतु दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए दुर्गा पूजा 2021 को शांतिपूर्ण, आपसी भाईचारे एवं सदभावपूर्ण माहौल में सम्पन्न करने की अपील की है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें