छपरा सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर गोलीबारी, युवक की मौत
Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में देर शाम एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक दहियावां दरगाह निवासी जनार्दन राय का पुत्र नंदलाल राय बताया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अस्पताल परिसर में था कि तभी अज्ञात अपराधियों द्वारा उसे गोली मार कर हत्या कर दी गई. हालांकि मौके से सभी अपराधी फरार हो गए हैं.
जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर भगवान बाजार पुलिस तथा नगर थाना पुलिस समेत एसडीपीओ सौरभ जयसवाल पहुंचे. जिनके द्वारा जांच की जा रही है. उधर अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी को भी पुलिस देख रही है.
घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है.
मौके पर एक संदेहास्पद स्थिति में मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है. जिसकी भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है.
अस्पताल पहुंचे नगर थाना के एसआई सुजीत कुमार व भगवान बाजार थाना के एसआई लालबाबू प्रसाद द्वारा प्रत्येक बिंदु पर जांच की जा रही है. वही हत्या के कारणों पर पुलिस फिलहाल कुछ नही कह रही है.
लेकिन सूत्रों की माने तो अस्पताल परिसर में दलालों का अड्डा है, जिसमे मरीजों को रेफर करने और नजदीकी नर्सिंग होम में इलाज कराने को लेकर आपसी मामला सामने आ रहा है. मृतक को पेट में गोली लगी थी. फिलहाल अस्पताल परिसर में पुलिस मौजूद है.