Chhapra: अग्निशमन सेवा सप्ताह के अवसर पर जिले के विभिन्न अग्निशमन केंद्रों में पदाधिकारी एवम कर्मियों के द्वारा स्मरणोत्सव दिवस परेड का आयोजन किया गया एवम अग्निशमन सेवा के दौरान शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया.
जिला मुख्यालय के अग्निशमन केन्द्र समेत सोनपुर और मढ़ौरा में भी आयोजन हुआ. सप्ताह के दौरान अग्निशमन कर्मियों के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को आग लगने की घटना से बचाव के लिए जागरूक करने के कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. पूर्व में भी विभाग के द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है.
आपको बता दें कि सन 1944 में मुंबई डाकयार्ड में फोर्ड एस्टीफाइन नामक समुन्द्री जहाज में आग लग गई थी. आग बुझाने में मुंबई के अग्नि पदाधिकारी, कर्मी ने अपनी जान की कुर्बानी देकर आग पर काबू तो पा लिया था लेकिन उसमे 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे. उनकी याद में हर वर्ष सप्ताह का आयोजन होता है.