Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप शनिवार को एक बाइक में अचानक आग लग गयी. जिससे बाइक धू धू कर जलने लगी. बाइक को जलता देख आसपास अफरातफरी की स्थिति हो गयी, सभी अपने बाइक को सुरक्षित करने लगे.
स्थानीय लोगों ने इनकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुँचे अग्निशमन कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
आग के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है. बाइक सवार अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि वे कोर्ट से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में अचानक आग लग गयी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने भी आग को बुझाने का प्रयास किया पर काबू नही कर सके. बाद में पहुंचे अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया. तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी.
घटनास्थल पर मौजूद कुछ ने अत्यधिक गर्मी के कारण बाइक में आग लगने की संभावना व्यक्त की. इस घटना में बाइक सवार पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं.