6 मई से शुरू होगा पांचवा आइन बॉल चैंपियनशिप 2023, 10 राज्य के प्रतिभागी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होगे शामिल

6 मई से शुरू होगा पांचवा आइन बॉल चैंपियनशिप 2023, 10 राज्य के प्रतिभागी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होगे शामिल

6 मई से शुरू होगा पांचवा आइन बॉल चैंपियनशिप 2023, 10 राज्य के प्रतिभागी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में होगे शामिल

छपरा: पांचवा राष्ट्रीय आइन बॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 6 एवं 7 मई को सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड के प्रांगण में आयोजित होगा।इस बात की जानकारी सारण जिला आइन बॉल संघ के मुख्य संरक्षक डॉ० हरेंद्र सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि देश के 10 राज्य के आइन बॉल खेल के लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ी, टीम कोच, टीम मैनेजर, ऑफिशियल इस राष्ट्रीय खेल में शामिल होगे।

आयोजक संयोजक संजीव चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सारण जिला में तैयारी जोरों पे है। आयोजन अध्यक्ष आलोक गुप्ता तथा सचिव प्रकाश कुमार को बनाया गया है, जो संघ के अध्यक्ष और सचिव भी है।

आलोक गुप्ता तथा प्रकाश कुमार ने बताया कि इस राष्ट्रीय खेल में आने वाले सभी खिलाड़ियों का आवासन की व्यवस्था तथा खेल मैदान बनने का कार्य स्थानीय सेंट्रल पब्लिक स्कूल में शुरु हो गया।

वहीं अयोजन सह-संयोजक अमन राज ने बताया कि सारण की धरती पे यह पहली बार राष्ट्रीय आयोजन का होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है।जिसको सारण के सभी प्रबुद्ध जनों के सहयोग से बेहतर ढंग से संपन्न कराया जाएगा।आयोजन समिति के संयुक्त सचिव प्रणव व उपाध्यक्ष विशाल भास्कर ने बताया कि यह खेल लड़के और लड़कियों के द्वारा संयुक्त रूप से खेला जाता है, एक टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं जिसमें 6 पुरुष तथा 6 महिला होती हैं।प्रत्येक खेल का समय 10 मिनट का होता है। गुरुवार को आयोजन स्थल सेंट्रल पब्लिक स्कूल में प्रेस कांफ्रेंस करके आयोजन समिति के द्वारा राष्ट्रीय खेल का अधिकारिक पुष्टि की गई। प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से संघ के संरक्षक ई० ललित सिंह, डॉ० संतोष कुमार सिंह, सुधाकर प्रसाद,डॉ० एसके पाण्डेय, विद्यालय प्रबंधक विकाश सिंह,संरक्षक डॉ० देव कुमार सिंह,डॉ०किरण सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाजसेवी,अशोक श्रीवास्तव,अनिता श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें