Chhapra: युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा उत्तरी दहिया टोला के स्लम बस्ती में रिक्शा चालक, ठेला चालक एवं दिहाड़ी मजदूरों के लगभग 50 घरों में खाद्य सामग्री के रूप में दाल, चावल, आलू का वितरण किया गया.
ज्ञात हो कि देश में घोषित लॉक डाउन के कारण वो न तो रिक्शा चला रहे हैं, न ही ठेला चला पा रहे हैं और ना ही महिलाएं दूसरे के घर में पोछा लगा पा रही है. जिसके चलते उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गई है. ज्ञात हो कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा विगत 4 वर्षों से उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिया जाता है बस्ती के कुछ परिजनों ने फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों को फोन के माध्यम से रोते हुए अपने दुख को बताया फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों ने अपने सभी सदस्यों के पॉकेट मनी से उन्हें मदद करने के लिए आगे आये.
इस अवसर पर फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष सह राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव, सचिव रंजीत कुमार, रचना पर्वत, संजीव चौधरी, सनी सुमन, सत्यानंद कुमार रंजन यादव, राजेश कुमार, सुशांत कुमार आदि सदस्यों ने अपनी बहुमूल्य भूमिका निभाई.