लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा मुफ्त राशन की घोषणा के बाद FCI की रही है अहम भूमिका: रामदयाल

लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री के द्वारा मुफ्त राशन की घोषणा के बाद FCI की रही है अहम भूमिका: रामदयाल

Chhapra : आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत खाद्य आपूर्ति एवं जन वितरण विभाग, भारत सरकार अप्रैल के महीने में “अन्न योजना व सार्वजनिक वितरण प्रणाली” मना रही है. इसी के साथ छपरा के परिसदन में विभाग के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने किया.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत सरकार आज खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और 138 करोड़ के इस जनतंत्र को सशक्त अन्नतंत्र बनाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है. इन्ही प्रयासों के फलस्वरूप कोरोना महामारी के बावजूद किसान भाइयों से जहाँ रिकॉर्ड खरीद हुई, वहींदेश के अस्सी करोड़ जनता के बीच अभूतपूर्व परिमाण में खाद्यान्न वितरित भी हुआ.

उन्होंने कहा कि अन्न योजना के अंतर्गत कुल 25 महीने के लिए प्रत्येक लाभुक को प्रति माह 5 किलोग्राम गेंहू या चावल बिलकुल मुफ्त में देने के लिए आवंटित किया जा रहा है 1 प्रथम चरण में Apri1/20 से जून’ 20 तक बिलकुल मुफ्त में खादान्न का आवंटन किया गया फिर पुनः दुसरे चरण में जुलाई 20 से नवम्बर 20 में, तीसरे चरण में मई’ 21 से जून’ 21 तक व चौथे चरण में जुलाई’ 21 से नवम्बर’ 21. तक तथा पांचवे चरण में दिसम्बर’ 21 से मार्च’ 22 एवं छठे चरण में अप्रैल’ 22 से सितम्बर’ 22 तक बिलकुल मुफ्त में खादान्न का आवंटन किया जा रहा है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें