ब्लिस एकेडमिया पर सारण के छात्र-छात्राओं का है अटूट विश्वास: पंकज सिंह

ब्लिस एकेडमिया पर सारण के छात्र-छात्राओं का है अटूट विश्वास: पंकज सिंह

ब्लिस एकेडमिया पर सारण के छात्र-छात्राओं का है अटूट विश्वास: पंकज सिंह, कोचिंग संस्थान में फेयरवेल पार्टी का हुुुआ आयोजन

Chhapra: शहर के राजेंद्र सरोवर स्थित ब्लिस एकेडेमिया कोचिंग संस्थान में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया.  शुक्रवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्रा मौजूद थे. इस दौरान 12 वीं की छात्रा मुस्कान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. वहीं 11वीं से तनु एवं प्रवीण ने अपने गानों से सबका मन मोहा.

छात्रों को सम्बोधित करते हुए निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि हर अंत एक नई शुरुवात लेकर आता हैं.आज का फेयरवेल सिर्फ एक सेशन का अंत हैं न कि हमारे रिश्तों का.

छात्रों को परीक्षा के प्रति मार्गदशित करते हुए कहा कि परीक्षा के समय विद्यार्थी ज्यादा मानसिक दबाव न लें. दिमाग को शांत चित रखते हुए पढाई करें. उन्होंने कहा कि प्रेशर कूकर भी एक निश्चित अंतराल पर अपना प्रेशर रिलीज़ करता हैं, अगर ऐसा न हो तो वह फट जाता है. इसलिए ज्यादा दबाव न लें, नहीं तो परेशानिया हो सकती हैं.

BPSC 60वीं से 62वीं का फाइनल Result घोषित, सुशांत कुमार चंचल ने किया Top

संस्थान के निदेशक ने छात्रों से कहा कि यदि आपको लगता है कि आपके द्वारा किये जा रहे कार्यों का परिणाम बुरा होनेवाला है, तो आप अपने शुरुवात बदल दें. उन्होंने संस्थान के बारे में बताते हुए कहा कि ब्लिस एकेडेमिया पर सारण ज़िले के 10 वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का अटूट विश्वास है.

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. मंच का संचालन केमिस्ट्री फैकल्टी सतीश सिंह ने किया. मौके पर संस्था के प्री फाउंडेशन डिवीज़न के फैकल्टीज आशुतोष, विकाश तथा प्रिंस एवं संस्था के सहयोगी भीम, सुजीत एवं अन्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें