Examination Special Train: Bihar Police भर्ती परीक्षा के लिए सीवान-मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन

Examination Special Train: Bihar Police भर्ती परीक्षा के लिए सीवान-मुजफ्फरपुर के बीच चलेगी परीक्षा विशेष ट्रेन

वाराणसी 29 जुलाई, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा बिहार में होने वाली पुलिस भर्ती  परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05084 सीवान -मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा  विशेष गाड़ी सीवान से 30 जुलाई, 2025 एवं 03 अगस्त, 2025 को सिंगल ट्रिप में  सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए दो ट्रिप में चलाई जाएगी । 
गाड़ी सं-05084 सीवान -मुजफ्फरपुर परीक्षा विशेष गाड़ी 30 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2025 को सीवान से 16:00 बजे प्रस्थान पचरुखी से 16:14 बजे, दुरौन्धा से 16:25 बजे, चैनवा से 16:37 बजे, एकमां से 16:49 बजे, दाउदपुर से 17:01 बजे, कोपसम्होता से 17:13 बजे, टेकनिवास से 17:27 बजे, छपरा से 18:00 बजे, छपरा कचहरी से 18:10 बजे, दिघवारा से 18:40 बजे, सोनपुर से 19:02 बजे, हाजीपुर से 19:15 बजे, भगवानपुर से 19:32 बजे, गोरौल से 19:44 बजे छुटकर 21:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी। 
यह गाड़ी 10 सामान्य एवं 02 एस एल आर  समेत कुल 12 कोचों से चलेगी  
0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें