Chhapra : छपरा नगर निगम का चुनाव पुराने परिसीमन पर होगा. हाल ही में हुए पंचायत चुनाव के जीते हुए प्रतिनिधि अपने क्षेत्र का विकास निश्चिंत होकर करें. फिलहाल परिसीमन में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. उक्त बातें बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने छपरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कही.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर छपरा पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने NDA के प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निगम का चुनाव पुराने परिसीमन पर ही किया जाएगा. हाल ही में पंचायत चुनाव के जीते हुए जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जमकर काम करें. लोगों ने जिन भरोसा से उन्हें चुना है उस पर वह खड़ा उतरे. नगर विकास मंत्री होने के नाते मैं यह बातें कह रहा हूं.