Chhapra: राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “मतदाता जागरूकता अभियान” कार्यक्रम के अन्तर्गत राम जयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 कृष्ण कुमार बैठा की अध्यक्षता में चुनाव- परिचर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें डॉ0 मनीष कुमार ने कहा कि मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है।
इसी क्रम में इतिहास विभाग के डॉ0 इंद्रकांत ” बबलू” ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनने के लिए बिना भेदभाव, तथा जातिवाद किए विकास, रोजगार एवं शिक्षा तथा स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ आधारभूत संरचना के लिए मतदान करना चाहिए।
कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 1 गणित- विभाग के डॉ0 राकेश कुमार ने कहा कि इसकी जागरूकता गांव के लोगों में फैलने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम पदाधिकारी इकाई 02 की संस्कृत- विभाग की डॉ0 तोषी ने कहा कि मतदान का सही प्रयोग हो सके इसके लिए स्वविवेक का प्रयोग करें। अर्थशास्त्र विभाग के डॉ0 हरेंद्र कुमार ने कहा कि अपने मत का प्रयोग सकारात्मक सोच के साथ करना चाहिए और अंत में प्राचार्य ने कहा कि नए मतदाताओं का संवैधानिक अधिकार के साथ नैतिक जिम्मेदारी मतदान करना है जिससे राष्ट्र सशक्त, सुंदर एवं और प्रभावी बनेगा।
मंच संचालन अंग्रेजी- विभाग के डॉ0 मनीष सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन स्वयंसेवक मनजीत कुमार ने किया।
इस अवसर पर डॉ0 संजीव शर्मा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन, डॉ0 पवन कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र- छात्राएं उपस्थित रहें।