Chhapra: बकरीद की तैयारी पूरे जोर-शोर के साथ शुरू हो गई है. बाजारों में बकरों का बाजार लगने लगा है. पिछले वर्ष लॉकडाउन की वजह से बहुत सारे लोग कुर्बानी नहीं कर पाए थे. लेकिन इस वर्ष की पहले जैसी नहीं है.
बकरीद का चांद देखने के साथी तैयारियां शुरू है. छपरा के खनुआ इलाके में बकरों का बाजार सज गया है. बाजार की रौनक बढ़ गई है. हालांकि अभी भी 1 दिन बीच करके दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है. बकरीद को लेकर के व्यापारी दूर-दूर से बकरा लेकर मार्किट में पहुंच रहे हैं. इस वर्ष 21 जुलाई को ईद उल जुहा का त्योहार मनाया जाएगा.