अदा की गई ईद को नमाज, गले लगाकर दी गई मुबारकबाद
Chhapra: शुक्रवार की शाम चांद के दीदार के बाद शनिवार को पूरे जोश ए खरोश एवं उल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया.
शनिवार की सुबह शहर से लेकर गांव तक की मस्जिदों एवं ईदगाहों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गई. नमाज के बाद वहां उपस्थित लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक दी.
साथ ही देश में अमन एवं चैन की कामना की. ईद को लेकर सभी वर्गों में उत्साह था. वही विशेष रूप से बच्चे काफी खुश थे.
मौके पर नए-नए कपड़े पहन बच्चों ने भी ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे को गले लगाते हुए बधाइयां दी. इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को घर जाकर बधाई देते हुए सवैया खाई.
ईद को लेकर मस्जिदों एवं ईदगाह हो के आसपास पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे. इस मौके पर विशेष रूप से सभी थानों को निर्देश दिया गया था कि वह नमाज के दौरान क्षेत्र में गस्ती एवं निर्धारित स्थलों पर पुलिस बलों की तैनाती कर विधि व्यवस्था को बनाए रखें.
शहर से लेकर गांव तक जिले के सभी प्रखंडों में अंचल पदाधिकारी भी मस्जिद एवं ईदगाह पर विधि व्यवस्था को लेकर उपस्थित दिखे. वही क्षेत्र में भी पुलिस बलों द्वारा गस्ती की गई.