Chhapra: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जश्ने-ए-ईद मिलादुन नबी का जलसा बड़े ही धूम-धाम से मनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मदरसा इन्तजामिया कमिटी दारुल उलूम नईमिया के सभागार में आगामी 28 अक्टूबर को बैठक का आयोजन किया गया है.
इस आशय की जानकारी देते हुए मौलाना नेसार अहमद ने जमा मस्जिद के सभागार में रविवार को आयोजित होने वाले बैठक में अधिक से अधिक लोगों को शिरकत करने का आग्रह किया है. साथ ही यह भी कहा कि ईद मिलादुन नबी जलसा की तैयारी इन्तजामिया कमिटी द्वारा जोर-शोर से की जा रही है.
जमा मस्जिद के नाजिम-ए-आला राहतुन नईम उर्फ पप्पू ने कहा कि इस बार जलसा का आगाज़ बेहतर ढंग से किया जायेगा, जिसमें हिन्दुस्तान के नामी-गिरमी आलिम-ए-अोलमअों का जमघट होगा इसको लेकर इन्तजामिया कमिटी सख्त है. राहतुन नईम ने जिला के मुस्लमानों से आयोजित बैठक में अधिक से अधिक तादाद में शिरकत करने का आग्रह किया है.
तैयारी समिति के सदस्य मौलाना नेसार अहमद मिसबाही, कारी रेयाजुद्दिन, मो. आरिफ, मो. हाजी सलाहुद्दिन, मो. वजीर, मो. अजमेरी तथा मो. अनवर आलम आदि प्रमुख रुप से शामिल थे.