Chhapra: आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना द्वारा बिहार के सभी जिला साइबर थानों का माह अप्रैल- 2024 के लिए समग्र प्रदर्शन रैंकिंग जारी किया गया है। इस सूची में सारण जिला साइबर थाना द्वारा अप्रैल माह में कुल- 05 अभियुक्तों को गिरफ़्तारी एवं 14 लाख रुपया रिफंड राशि के लिए आर्थिक अपराध इकाई बिहार द्वारा सारण जिला साइबर थाना को अव्वल स्थान दिया गया है।
अप्रैल माह के दौरान कुल- 42 साइबर फ्रॉड / सोशल मीडिया संबंधित कांडो में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस दौरान खोये / छीने गए कुल- 48 मोबाईल को उसके वास्तविक धारक को सुपुर्द किया गया। यह उपलब्धि सारण साइबर थाना टीम के लिए उत्साहवर्धक है। सारण पुलिस इस उपलब्धि के लिए गौरवान्वित है
सारण पुलिस सभी से निवेदन किया है कि सोशल मीडिया (Facebook, Instagram Youtube, Twitter/X) पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक, हिंसक, भ्रामक बाते एवं अफवाह नहीं फैलायें। ऐसा करना एक दंडनीय अपराध है |