Chhapra: ठंड को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक शिक्षण कार्य आगामी 10 जनवरी तक स्थगित करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिए हैं.
जिलाधिकारी राजेश मीना ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा 8 तक शिक्षण कार्य आगामी 10 जनवरी तक स्थगित रहेंगे। साथ ही उच्च कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ही संचालित की जाएंगी। अगले आदेश तक ऐसी व्यवस्था रहेगी।
सारण जिले में विगत एक सप्ताह से शीतलहर चलने के कारण ठंड का प्रकोप बढ़ा है। ऐसे में लोगों के सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा है। ठंड के कारण बचहोन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जिसके मद्देनजर पूर्व से ही विद्यालयों में शिक्षण कार्य को स्थगित किया गया था। जिसे अब 10 जनवरी 2023 तक बढ़ाया गया है।