रात में हो रही नालियों की सफाई से टूट रहे है स्लैब, फुटपाथ क्षतिग्रस्त, सुबह दुकानदारों के लिए बन रही आफत

रात में हो रही नालियों की सफाई से टूट रहे है स्लैब, फुटपाथ क्षतिग्रस्त, सुबह दुकानदारों के लिए बन रही आफत

Chhapra: शहर में बारिश के पूर्व सफाई व्यवस्था जोरो पर है. प्रतिदिन किसी न किसी सड़क के बंद पड़ी नालियों की सफाई की जा रही है जिससे कि आने वाले दिनों में बारिश के पानी की निकासी हो सकें. लेकिन नालियों की सफाई के तरीके दुकानदारों को सुविधा देने की बजाय दुविधा देकर चलते बन रहे है.

शहर के मौना चौक के समीप बीती रात नगर निगम के द्वारा नाली साफ कर गंदगी बाहर निकाली गई है। रात में की जा रही इस सफाई के दौरान नाले के ऊपर बने स्लैब को जेसीबी से पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर किसी तरह नाला ढक दिया गया. साथ ही साथ नाले से निकले मलवे को पूरी सड़क पर बिखरा कर छोड़ दिया गया है.

मौना चौक शहर का सबसे व्यस्त और मुख्य व्यवसायिक मंडी है, ऐसे में नगर निगम को इस सफाई व्यवस्था से सुबह से ही आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आधी सड़क पर नाली का कचड़ा फैला है जिससे की पूरी सड़क कीचड़ से लथपथ हो चली है. हालांकि रविवार होने के कारण सड़कों पर सुबह सुबह वाहन कम थे बावजूद इसके लोग किसी तरह सड़क से जाते दिखे.

सुबह 9 बजे के बाद जब सफाई वाले स्थानों के दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो वह इस व्यवस्था से हतप्रभ थे. उन्हें यह समझ नही आ रहा था कि वह आज अपनी दुकान कैसे खोले. उनकी दुकान पर खरीददार आज कैसे और किन रास्तों से आयेगे.

निगम की सफाई की यह व्यवस्था सिर्फ बीती रात की ही नहीं है. निगम कर्मी नालियों की सफाई तो कर रहे है, लेकिन इस दौरान मशीनों से नाले के ऊपर बने स्लैब को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है. नाले से निकला मलवा भी सड़कों पर बिखेर कर छोड़ दिया जा रहा है. सफाई के बाद अगले दिन दुकानदार किसी तरह अपने दुकानों को खोलने के लिए नाले के कचड़े को खुद या फिर मजदूर से साफ करा रहे है, जिससे की उनकी दुकान खुल सकें.

विगत दिनों सलेमपुर चौक से लेकर मौना पकड़ी, सोनारपट्टी, साहेबगंज, मौना नीम की सड़क के नालियों की सफाई रात में की गई और स्लैब को मशीनों के जरिए हटाकर पुनः लगा दिया गया. लिहाजा स्लैब टूट गए अब उन फुटपाथ पर चलना दूभर हो गया है.

0Shares
A valid URL was not provided.