Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा महापौर छपरा नगर निगम लक्ष्मी नारायण गुप्ता तथा उप महापौर रागिनी कुमारी, छपरा नगर निगम की उपस्थिति में नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, परियोजना निदेशक, बुडको, वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम तथा कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, छपरा के साथ छपरा नगर निगम अंतर्गत खनुआ नाला निर्माण, जल जमाव, डबल डेकर निर्माण, पथ प्रमंडल अंतर्गत निगम की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान नगर आयुक्त, अंचलाधिकारी, सदर तथा बुडको के अभियंता को संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर खनुआ नाला के पथ भाग में जो भी छोटे मोटे अतिक्रमण हैं, उन्हें दो दिनों के अंदर पूर्ण रूप से हटाने का निदेश दिया गया ताकि पूर्व की बैठक में बुडको को दिए गए निदेश के अनुसार वे दिनांक 25.08.25 तक 1750 मीटर वाले भाग को पूर्ण रूप से नाला का निर्माण कार्य संपन्न कर सकें। साथ ही करीमचक में संबंधित घर को सुरक्षित रखते हुए अगले 5 दिनों के अंदर संदर्भित भाग पर नाला का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निदेश दिया गया। साथ ही वर्तमान में बारिश के कारण जल स्तर में वृद्धि होने पर समुचित शक्ति के मोटर पंप को रखते हुए संदर्भित स्थलों पर से जल निकासी का कार्य करने का निदेश दिया गया।
तीनकोनिया के पास स्लुइस गेट तथा sump हाउस निर्माण हेतु अगले 7 दिनों के अंदर प्राक्कलन तैयार कर विभाग से स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया।
गड़खा ढाला के पास जल जमाव की समस्या का स्थाई निदान करने का निदेश
गड़खा ढाला के पास जल जमाव की समस्या के स्थाई निदान हेतु पथ प्रमंडल छपरा द्वारा गड़खा ढाला के पास कलवर्ट तथा नाला निर्माण हेतु बनाए गए प्राक्कलन को अंतिम रूप देने हेतु संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर प्राक्कलन को फाइनल करने का निदेश दिया गया ताकि स्वीकृति प्राप्त कर उक्त संरचना का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा सके।
पुल निर्माण निगम को मौना चौक से मेवालाल चौक तक डबल डेकर निर्माण कार्य के दौरान आमजनों के आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
पेट्रोल पंप से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण
परियोजना निदेशक, बुडको को डबल डेकर संरचना के उपरान्त पेट्रोल पंप से लेकर भिखारी ठाकुर चौक तक पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही सांढ़ा ढाला से मौना चौक तक तथा मौना चौक से तीनकोनिया के बीच दो भाग में बांटकर खनुआ नाला का निर्माण करने का निदेश दिया गया।
नगर आयुक्त को वार्डवार कचरा फेंकने के स्थल को चिन्हित कर नियमित रूप से सफाई तथा मुख्य पथों के चिन्हित स्थलों पर फिर से कचरा नहीं फेंके जाएं, इस हेतु संबंधित स्थानीय निवासियों से बैठक कर उक्त समस्या के समाधान हेतु हर संभव उपाय निकालना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी स्ट्रीट विद्युत पोलों पर लगे तिरंगा लाइट को पूर्ण रूप से ठीक कराने का निदेश दिया गया।