छपरा: डेंगू से जूझ रहे शहर के चिकित्सक डॉ वासुदेव के मौत रविवार को हो गयी. 60 वर्षीय डॉ वासुदेव विगत दिनों से डेंगू से पीड़ित थे. जिसके बाद उनका इलाज पारस हॉस्पिटल में चल रहा था. वे शहर के अर्बन पीएचसी मासूमगंज में संविदा पर पदस्थापित थे. डॉक्टर वासुदेव शहर के दहियावां मोहल्ले के निवासी थे. विगत दिनों से वह डेंगू की चपेट में आ गए. इसके बाद उपचार के क्रम में उनकी मौत हो गई.
बीते कुछ दिनों से शहर में बड़ी संख्या में डेंगू के मरीज मिले हैं. इससे पहले भी कुछ दिनों पहले डेंगू से पीड़ित एक छात्रा की मौत हो गयी थी.