छपरा: दशहरा और मुहर्रम के अवसर पर शहर शांति व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. रविवार को जिला नियंत्रण कक्ष का जिलाधिकारी दीपक आनंद ने औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी खुर्शीद आलम अनुपस्थित पाए गए. जिलाधिकारी ने उनकी खोज की लेकिन वे अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं थे. जिसके बाद जिलाधिकारी दीपक आनंद ने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी खुर्शीद आलम के निलंबन की अनुशंसा की है.
जानकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने दी.





