Chhapra: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छ बिहार हेतु जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा हरी झण्ड़ी दिखाकर स्वच्छता रथों को समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया.
ये रथ सारण जिला के सभी बीस प्रखण्ड़ो के चयनीत कुल 89 पंचायतों में आम जनों के बीच स्वच्छता का संदेश देंगे.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जीवन में स्वच्छता का बड़ा महत्व है यह स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ मामला हैं. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी आदत में स्वच्छता को शुमार करनी चाहिए. प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता पर ध्यान देगें तभी समाज और राज्य स्वस्थ रहेगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगी.