Supaul: जिले के त्रिवेणीगंज बाजार स्थित हाईस्कूल मोहल्ला निवासी प्रिंस राज आर्य को तलाकशुदा एक बच्चे की मां को प्रेम जाल में फंसाकर मांग में सिंदूर डाल कर प्रताड़ित करना महंगा पड़ गया. असम के नगांव जिले के जखलाबंधा थाना क्षेत्र के हाथीमुरा निवासी सपना मालाह ने इस बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सपना द्वारा दिये गये फर्द बयान के मुताबिक, उसकी शादी 10 मार्च, 2016 को असम के दरंग जिले के बरलाखात निवासी दिव्यज्योति चौधरी से हुई थी. इससे एक चार वर्षीया बेटी भी है. लेकिन, तीन साल पहले उसका पति से तलाक हो गया. इसके बाद जीवन साथी डॉट कॉम के जरिये उसका संपर्क सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज निवासी प्रिंस राज आर्य से हुआ.
प्रिंस राज आर्य उसे प्रेम जाल में फंसाकर गत 28 जनवरी को असम उसे लेने आया. जबकि, प्रिंस राज आर्य पहले से शादीशुदा है और उसका ढाई साल का एक बच्चा भी है. पहली पत्नी उसे और बच्चे को छोड़ कर चली गयी है. प्रिंस राज आर्य ने कहा कि मेरे बच्चे को भी मां की जरूरत है और तुम्हारी बेटी को भी पिता मिल जायेगा. साथ ही बताया कि वह एफसीआई में नौकरी करता है और सैलरी 25 हजार रुपये है.