साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश

साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश

साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये कई आवश्यक निर्देश

Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। सर्वप्रथम आसन्न लोक सभा निर्वाचन-2024 को देखते हुए मतदाता सूची को अद्यतन करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गयी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी महोदय ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2024 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ई.आर.ओ) 01.01.2024 के आधार पर 18 वर्ष पूरा करने वाले युवा भारतीय नागरिक का नाम जोड़ने एवं मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाने हेतु विशेष प्रयास करें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधित करने, स्थानान्तरित करने एवं विलोपन से संबंधित दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम निर्धारित तिथि 19 दिसम्बर-2023 है।

जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए बताया गया कि 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं एवं महिला मतदाताओं को नाम जोड़ने हेतु विशेष अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की तुलना में कम है। इस लिंगानुपात के अंतर को प्राथमिकता के तौर पर समाप्त करने की आवश्यकता है। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का सत्यापन करने, मृत, स्थानांतरित निर्वाचकों के नाम की मतदाता सूची से हटाने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मीगण पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी गयी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला के सभी युवा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वैसे युवा जिनका नाम मतदाता सूची में अबतक दर्ज नही है, वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवायें।

आपदा के समय प्रभावित व पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल सहायता पहुँचाना प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। वैसे सभी संबंधित पदाधिकारी को गभीरता व तत्परता से निर्वहन करने का सख्त निर्देश जिला पदाधिकारी महादेय के द्वारा दिया गया। धान अधिप्राप्ति हेतु सभी तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। धान अधिप्राप्ति की स्थिति की साप्ताहिक समीक्षा

जिला पदाधिकारी के द्वारा किये जाने की बात कही गयी। सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाए जाने की निमित जमीन उपलब्धता की समीक्षा की गयी। अपर समाहर्त्ता को इस संबंध में विस्तृत समीक्षा कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। लंबित कोर्ट केसों की विस्तृत समीक्षा करते हुए लापरवाह पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।

अंत में जिलाधिकारी ने कार्यालयों में कार्य संस्कृति के संबंध में पूर्व में दिये गये आदेशों का अक्षरश: अनुपालन करने का निर्देश दिया गया। इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर दिये गये निदेशों के अनुपालन की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता, मो० मुमताज आलम, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सारण, सिविल सर्जन एवं जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें