क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में वित्तमंत्री होंगी शामिल, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्थल भ्रमण

क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में वित्तमंत्री होंगी शामिल, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्थल भ्रमण

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के परिसर में मंगलवार को बृहद स्तर पर क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी।

कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टिकोण से चारों तरफ बैरिकेडिंग कराने को कहा गया। विभिन्न श्रेणी के वाहनों की पार्किंग हेतु अलग अलग व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को अपने पर्यवेक्षण तमाम आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने को कहा।

इस अवसर पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें