छपरा मंडल कारा में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त छापेमारी
Chhapra: छपरा मंडल कारा बुधवार अपराहन में जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों के साथ छापेमारी की गई. जिले में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही है जिस कारण जिले अपराध का ग्राफ बाढ़ चुका.
जिसको लेकर भी जेल में छापेमारी अहम हो गया है. जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा ने बताया कि मंडल कारा में छापेमारी की गई है. जिसमें प्रत्येक वार्ड को गहन से जांच किया गया.
छापेमारी में मोबाइल और एक धारदार हथियार मिला है. बाकी जेल के विधि व्यवस्था को भी देखा गया है. उसको लेकर भी सभी अधिकारी से बैठक की गई है. जिससे विधि व्यवस्था बनी रहे.