काबुल की मस्जिद में नमाज के समय विस्फोट, 20 की मौत व 40 घायल

काबुल की मस्जिद में नमाज के समय विस्फोट, 20 की मौत व 40 घायल

काबुल (Agency): अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक मस्जिद में विस्फोट में 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में मस्जिद का इमाम भी बताया जा रहा है। इस विस्फोट में अन्य 40 लोग घायल भी हुए हैं। घायलों को काबुल के इमरजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस विस्फोट की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

मीडिया रिपोर्टों में बताया गया कि काबुल की खैर काना इलाके में स्थित मस्जिद में देर शाम की नमाज पढ़ी जा रही थी। तभी एक जबरदस्त विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में 20 लोगों की मौत हुई हैं। इनमें पांच बच्चे भी शामिल हैं। एक बच्चे की उम्र सात वर्ष बताई गई है। मरने वालों में मस्जिद का इमाम भी शामिल है। इस हादसे में 40 लोग घायल हुए हैं। इन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। काबुल सुरक्षा विभाग के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बताया कि काबुल के पीडी 17 इलाके की एक मस्जिद में विस्फोट हुआ है। घटना के बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस विस्फोट को लेकर अफगानिस्तान सरकार ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया और न अभी किसी संगठन के इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें